National

घर में घुसकर युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

गाजियाबाद, 12 नवम्बर । ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र खुशहाल पार्क में बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। शनिवार की सुबह उसके घर से पुलिस ने शव बरामद कर आगे की जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक देहात डॉ. इरज राजा ने मृतक की पहचान अयाज नाम के युवक के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी एवं तीन बच्चों के साथ खुशहाल पार्क में रहता था। बीती रात्रि में बदमाशों ने अयाज की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गए।

सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण वह खुद भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। प्रारंभिक जांच में कोई जोर जबरदस्ती का मामला सामने नहीं आ रहा है। फिर भी मामले की गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही मौके से एफएसएल टीम के साथ प्रभावी साक्ष्य संकलन कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Related Articles

Back to top button