Chhattisgarh

घर में घुसकर चोरी करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घर में घुसकर सोने की अंगूठी , स्मार्ट फोन एवं नगदी रकम चोरी करने के आरोपी को एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्यवाही से थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार विगत दिवस 25 मई को प्रार्थी नितेश जैन पिता स्व. संदीप जैन उम्र 37 वर्ष निवासी गया नगर वार्ड क्रमांक 05 दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) द्वारा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 25 मई की सुबह पांच बजे किसी अज्ञात चोर के द्वारा प्रार्थी के मकान गयानगर वार्ड क्र.5 दुर्ग में घुसकर चार सोने की अंगुठियाँ , एक सोने का नजारा , चार स्मार्ट फोन , नगदी करीबन 50,000 रूपये व गुल्लक में रखे चिल्हर को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 247/2025 धारा 331(4) , 305(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पास चार मोबाईल फोन रखकर बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर संदेही भागवत यादव को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने उक्त जुर्म को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से दो सोने की अंगुठियाँ , चार स्मार्ट फोन एवं नगदी 3450 रूपये को जप्त कर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता अली शर्मा , प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा , महिला आरक्षक रेहाना बेगम तथा एसीसीयू टीम सउनि किरेन्द्र सिंह , आरक्षक नासीर बक्श , क्रांति शर्मा , जी. रवि की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी –

भागवत यादव उम्र 20 वर्ष निवासी – गयानगर दुर्ग , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button