चिलवानी थाना प्रभारी होंगे एसआई महेंद्र धाकड़: एसपी आलोक कुमार सिंह ने जारी किए आदेश, साधु गुर्जर लाइन हाजिर

[ad_1]
श्योपुर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिए एसपी आलोक कुमार सिंह ने आदेश जारी करके सहायक उप निरीक्षक महेंद्र धाकड़ को चिलवानी पुलिस थाने का थाना प्रभारी बनाया है। तत्कालीन थाना प्रभारी साधु गुर्जर को लाइन हाजिर किया गया।
मंगलवार की शाम 6 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी हुए आदेश के अनुसार सहायक उप निरीक्षक महेंद्र धाकड़ को चिलवानी पुलिस थाने नया थानेदार बनाया है। जबकि, वहां पदस्थ तत्कालीन थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया है। एसपी द्वारा थानेदार की अदला बदली कानून व्यवस्था में कसावट लाने और मुख्य रूप से 65 हजार रुपए के इनामी बदमाश गुड्डा गुर्जर और उनकी गैंग का खात्मा करने के उद्देश्य थानेदारों को इधर से उधर किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डकैत गुड्डा गुर्जर और उनकी गैंग इस इलाके में लंबे समय से सक्रिय है। वह समय-समय पर यहां के जंगल में पशुपालकों से टेरर टैक्स वसूलने आते जाते रहते हैं। इस गैंग के खात्मा के लिए मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और ग्वालियर जिलों की पुलिस लगी हुई है। बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहे हैं। अब नए थानेदार को इस गैंग के मूवमेंट की हर जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने और उनके खात्मा की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
Source link