National

घर पर बनाइए ये 3 तरह के स्क्रब, जो कील-मुंहासों से दिला सकते हैं छुटकारा

जब आपका पूरा चेहरा ग्लो कर रहा होता है और नाक पर जमे कील अलग से चमक रहे होते हैं, तब स्थिति वाकई हास्यास्पद हो जाती है। असल में तैलीय त्वचा वालों लोगों के लिए बदलता मौसम कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। प्रदूषण के कारण भी उनके फेस पर कई समस्याएं होने लगती हैं। जिनमें से एक है ब्लैकहेड्स होना। ब्लैकहेड्स अधिकतर नाक और चिन के आस पास अधिक होते हैं। जो पूरे चेहरे की सुंदरता पर दाग लगा देते हैं। मगर अब परेशान न हों, क्योंकि इनसे निजात दिलाने का उपाय हमारे पास है। 

Related Articles

Back to top button