Chhattisgarh

घर-घर निमंत्रण दिये अयोध्या से आए अक्षत को, 22 जनवरी को दीप जलाकर दीपावली मनाने की गई अपील

दुर्ग, 20 जनवरी । अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नारधा में रामभक्त जयराम धीवर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा मोहल्ले में घूम कर जय श्री राम के जय घोष लगाते हुए अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूजित अक्षत को घर-घर जाकर बांटे। साथ ही घरों और मंदिरों में पूजन करने को जागरुक करते हुए घरों में दीपावली मनाने की अपील की गई। राम भक्तों की टोली ने 22 जनवरी को घरों एवं मंदिरों में दीपक जलाने का भी आह्वान किया। अक्षत निमंत्रण बांटने में मुख्य रूप से पिंकी, तिलेश्वरी, परमिला, रेखा, श्रीबाई, परागा, बिरझा, फाल्गुनी, बेनाबाई, उमरानी,लक्ष्मी, झामीन, शिववती, सरस्वती, शांति, सावित्री, इन्दू, अनीता, पूर्णिमा, गीता पाल,अंजू, निशा, प्रवीण सेन, रूपेश यादव, टेमू मारकण्डे आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button