National

घर के अंदर फंदे से लटका मिला शिक्षिका का शव

मुुरादाबाद 21 नवम्बर । मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के नया मुरादाबाद में रविवार को एक शिक्षिका का शव घर के अंदर फंदे पर लटका मिला। मृतका की मां ने अपने गांव में रहने वाले दूधिये पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। समाचार लिखे जाने तक थाना पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया।

अमरोहा जिले में कैलसा रोड पर ड्योढ़ी वाजिदपुर निवासी ड्राइवर चरन सिंह की बेटी काजल (25 वर्ष) मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के नया मुरादाबाद के सेक्टर-13 में किराये के मकान में रहती थीं। काजल की मां सुनीता का कहना है कि शुक्रवार से बेटी का फोन नहीं उठ रहा था। चिंता होने पर उन्होंने मुरादाबाद में दूध बेचने वाले गांव के दूधिये से पूछा कि क्या उसे बेटी के किराये के मकान की जानकारी है। मां का कहना है कि दूधिया बेटी का पता जानता था लेकिन वह बेटी की तलाश के लिए उनके साथ नहीं आया बल्कि वीडियो काल से उन्हें रास्ता बताता रहा। रविवार दोपहर में को वह पति के साथ बेटी की तलाश में मुरादाबाद आ गईं और दूधिये से वीडियो काल पर रास्ता समझकर उसके घर तक पहुंचीं। देखा तो घर अंदर से बंद था और बहुत ही दुर्गंध आ रही थी। काफी देर तक चरन सिंह व उनकी पत्नी ने दरवाजा पीटा लेकिन दरवाजा नहीं खुला। शोर सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। कालोनी के एक व्यक्ति ने घर मेन गेट पर लगी खिड़की से अंदर झांका तो घर के भीतर शव लटका नजर आ रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकला और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की मां ने अपने गांव के दूधिये पर बेटी की हत्या करके शव को फंदे से लटकाने का शक जताते हुए तहरीर दी हैं। इंस्पेक्टर मझोला धनंजय सिंह ने बताया कि मृतका की मां के शक के आधार पर जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button