घर के अंदर दफनाया आधा शव, जांच में जुटी पुलिस: पांढुर्णा के लांघा में संदिग्ध अवस्था मे घर के अंदर दफन मिला युवक, परिजनों से हो रही पूछताछ, देखिए VIDEO, प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Youth Found Buried Inside The House Under Suspicious Condition In Pandhurna’s Langha, Family Members Are Being Interrogated
छिंदवाड़ा6 घंटे पहले
पांढुर्णा के लांघा ग्राम में एक शख्स के मकान में आधा शव दफनाने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई वहीं मौके पर पुलिस पहुंची तथा मामले की जांच करते हुए प्राथमिक तौर पर परिजनों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक लांघा गांव के निवासी घनश्याम पिता पंजाब पराड़कर उम्र 47 वर्ष का शव उसी के घर के अंदर आधा दफ़नाया हुआ पाया गया है। जिसकी सूचना तत्काल कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को दी । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है। पुलिस जांच शुरू कर दी है।
हत्या का संदेह हो रही पूछताछ
सारे मामले में पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला जानकार परिजनों से पूछताछ कर रही है कि आखिरकार मृतक का शव इस तरह से आधा अधूरा क्यों दफनाया गया। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा।
Source link