घटना गुरुवार की शाम की: महिला से गाली-गलौंच की फिर दहशत फैलाने किए हवाई फायर, केस दर्ज

[ad_1]
दतियाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कोतवाली थाने के अंतर्गत आने वाले होलीपुरा क्षेत्र के रिंग रोड पर दुकान में बैठी महिला से दो युवकों ने गाली-गलौंच कर दी। महिला जब विरोध किया तो आरोपियों ने कट्टे से हवाई फायर करते हुए दहशत फैलाने का प्रयास किया और मौके से भाग गए। घटना गुरुवार की शाम की है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार होलीपुरा निवासी रीता पत्नी प्रवेश साहू रिंग रोड पर किराने की दुकान चलाती है। गुरुवार की शाम जब वह अपनी दुकान पर बैठी थी तभी धंतु और करन वंशकार पहुंचे और गाली-गलौंच करने लगे। जब रीता ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर हवाई फायर किए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us