ग्वालियर में भोपाल एक्सप्रेस का इंजन फेल: चार घंटे जंगल में खड़ी रही सुपरफास्ट ट्रेन, हलक में रही यात्रियों की जान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Jungle Superfast Train Stood In The Forest For 4 Hours, The Lives Of The Passengers Remained In The Light
ग्वालियर41 मिनट पहले
भाेपाल एक्सप्रेस ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर
- अल सुबह संदलपुर-आंतरी रेल सेक्शन की घटना
भोपाल से निजामुद्दीन जा रही भोपाल एक्सप्रेस का इंजन शनिवार सुबह संदलपुर-आंतरी स्टेशन के बीच अचानक फेल हो गया। इंजन फेल होने के कारण भोपाल एक्सप्रेस चार घंटे तक जंगल में डाउन ट्रैक पर खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों की जन हलक में रही। जिस समय हादसा हुआ था उस समय अंधेरा था। इस दौरान झांसी से आगरा जाने वाली ट्रेने सबसे ज्यादा प्रभावित रही हैं।
इंजन फैल होने के कारण कारण झांसी से ग्वालियर के बीच डाउन ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही 4 घंटे तक बाधित होने से झांसी से ग्वालियर आ रही राजधानी, दुरंतो सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को डबरा, कोटरा व अन्य दूसरे स्टेशनों पर रोके रखा गया। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर ग्वालियर से परिचालन विभाग द्वारा एक इंजन मौके पर भेज गया। दूसरा इंजन लगाने के बाद ही भोपाल एक्सप्रेस ग्वालियर पहुंच सकी।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से चलकर ग्वालियर आ रही भोपाल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से ही रेल ट्रैक पर दौड़ रही थी, लेकिन इसके आंतरी स्टेशन को क्रॉस करने से पहले ही आउटर के पास इंजन फेल होने से ट्रेन के पहिए वहीं थम गए। तत्काल मामले की सूचना ग्वालियर स्टेशन के कन्ट्रोल रूम को दी गई। यहां से एक टीम को स्पॉट के लिए रवाना किया गया। इंजन में आई खराबी को लोको व सह लोको पायलट ने दूर करने का प्रयास किया लेकिन इंजन में आई खराबी को दूर नहीं किया जा सका।
ग्वालियर से भेजा इंजन, ट्रेन को लाए ग्वालियर
इंजन फेल होने का असर झांसी से ग्वालियर आ रही आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों पर पड़ा। लोको पायलट की सूचना पर कंट्रोल को सूचना देने के बाद ग्वालियर से एक इंजन मौके पर भेजा गया। इसके बाद ही भोपाल़ एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से रवाना होकर ग्वालियर पहुंची। जिसके कारण झांसी से ग्वालियर आ रही महाकौशल एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, दुर्ग दुरंतो सहित मुम्बई राजधानी सहित अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से दो घंटे तक डबरा सहित अन्य दुसरे स्टेशनों पर खड़ी रही।
Source link