Chhattisgarh

जांजगीर : जिले के ग्राम सिवनी(नैला) के प्रथम सरपंच पं. धर्मदत्त पाण्डेय की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान व ट्राइ सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जांजगीर-चाम्पा, 10 अगस्त । जिले के ग्राम सिवनी(नैला) के प्रथम सरपंच पंडित धर्मदत्त पाण्डेय की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान व ट्राइ सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सिवनी के स्व.धर्मदत्त पाण्डेय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में रखा गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा होंगे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जांजगीर-नैला नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघुराज पाण्डेय करेंगे स्व.धर्मदत्त पाण्डेय की पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया हैं।

ग्राम पंचायत सिवनी तथा आयोजन समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील जन मानस से की है,स्वर्गीय धर्म दत्त पाण्डेय का जन्म सिवनी गांव में 1908 में हुआ और 1963 में उनका निधन हुआ गांव के प्रमुख होने के नाते उन्होंने पंचायत के अलावा अलग से एक निगरानी कमेटी भी तैयार की थी जो गांव के सभी व्यवस्था पर निगरानी रखती थी जिसके कारण उनके न्याय पर पूरे गांव को भरोसा होता था तथा पक्ष व विपक्ष दोनों उनके निर्णय का सम्मान करते थे, गांव की जनता आज भी स्व. पाण्डेय के द्वारा किए गए कार्यों को याद करती हैं।

Related Articles

Back to top button