ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में आठवां वार्षिक योग उत्सव रविवार को

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
छतरपुर – ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी, छतरपुर की योग एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा 16 नवंबर रविवार को कॉलोनी के योग प्रांगण में भव्य आठवां वार्षिक योग उत्सव आयोजित किया जायेगा। यह उत्सव पिछले आठ वर्षों से संचालित पुरुष एवं महिला योग कक्षाओं की उपलब्धियों और समाज में योग जागरूकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष रमा प्रताप सिंह “नन्नू राजा” ने कहा कि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन में ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में प्रतिदिन दोनों योग कक्षायें संचालित की जाती हैं। पुरुष योग कक्षा का संचालन प्रातःकाल और महिला योग कक्षा का संचालन सायंकाल में किया जाता है। दोनों कक्षाओं में बड़ी संख्या में साधक निरंतर योगाभ्यास कर स्वास्थ्य , ऊर्जा और मानसिक संतुलन का लाभ ले रहे हैं। कार्यक्रम में पुरुष वर्ग के मुख्य योग प्रशिक्षक चतुर्भुज विश्वकर्मा तथा महिला वर्ग की मुख्य योग प्रशिक्षक श्रीमती सुनीला चौरसिया के निर्देशन में साधक योगासन , प्राणायाम , सूर्य नमस्कार एवं विभिन्न जटिल आसनों का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही प्रेरक वक्तव्य , समूह भजन , कविता पाठ और वार्षिक प्रतिवेदन जैसे विविध कार्यक्रम भी शामिल रहेंगे।
इस अवसर पर योग साधना में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों , वरिष्ठ नागरिकों और प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेगी। यह आयोजन रविवार सुबह सात बजे से आरंभ , जिसमें कॉलोनी के नागरिकों के साथ -साथ आसपास के क्षेत्रों से भी योग प्रेमियों के शामिल होने की संभावना है। समिति अध्यक्ष ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं बल्कि जीवनशैली है। उन्होंने सभी नागरिकों से विनम्र आग्रह किया है कि वे इस प्रेरणादायी आयोजन में सम्मिलित होकर योग साधकों का उत्साहवर्धन करें और स्वास्थ्य एवं जागरूकता के इस अभियान का हिस्सा बनें।




