ग्राम सिवनी में श्री अखंड नवधा रामायण मानस यज्ञ के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इंजीनियर रवि पाण्डेय

जांजगीर-चांपा, 27 जनवरी । ’छत्तीसगढ़ के लोग मूलतः सीधे और सरल होते है और सादा जीवन व्यतित करने मे विश्वास रखते है, इसलिए सरलता के प्रतीक मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के नाम पर अखंड नवधा रामायण का आयोजन पूरे देश में सर्वाधिक छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग सभी गांवों में होता है’’ उक्त बातें गौरव ग्राम सिवनी में श्री अखंड नवधा रामायण मानस यज्ञ के उद्घाटन अवसर के मुख्य अतिथि इंजीनियर रवि पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कही।
उन्होंने आगे कहा मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम की जिन्दगी से प्रेरणा लेने से हमे अपनी जिन्दगी संवारने मे आसानी होगी, पूरी जिन्दगी भगवान श्रीराम का संघर्ष हमें आत्म बल की सीख देता है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से नवधा रामायण का श्रवण करते हुए सामाजिक सद्भाव को सुदृढ़ करने का आह्वान किया। नवधा रामायण में सरपंच प्रतिनिधि महारथी चैहान, पूर्व सरपंच सनत पाण्डेय, संतोष राठौर, गोविन्द मिश्रा, राजेश राठौर गुरूजी, रामगोपाल राठौर, संतोष बरेठ, विमल श्रीवास, अनंदी राठौर, अमृतलाल यादव, अश्वनी राठौर, रामायण धीवर, राधेश्याम राठौर, बिहारी लाल बरेठ, बिसाहू धीवर, बेनीराम बरेठ, राजकुमार बरेठ, शत्रुहन बरेठ, सुरेश यादव सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।