ग्राम पीतनाखेड़ली का मामला: पीतनाखेड़ली में सर्पदंश से मासूम बालक की मौत

[ad_1]
श्योपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

श्योपुर विकास खण्ड के ग्राम पीतनाखेड़ली में सोमवार को सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गई। हंसते खेलते परिवार का इकलौता चिराग बुझने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पीतनाखेडली निवासी रामरूप मीणा के दो साल के पुत्र गुड्डू को घर के पास खेलते समय जहरीले सांप ने डंस लिया।
परिजन उसे मूर्छित हालत में लेकर गांव से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह अपने पिता की इकलौती संतान थी। परिजन की तमाम कोशिशों के बाद भी बालक का जीवन बचाया नहीं जा सका। नन्ही सी जान की दु:खद मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।
अपनी गोद उजड़ने से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव मोहल्ले के कई घरों में चूल्हे नहीं जले। मासूम बालक की मौत की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us