Chhattisgarh

ग्राम पंचायत भैसमुण्डी के सचिव यशवंत जैन निलंबित

कांकेर ,10सितम्बर। जनपद पंचायत नरहरपुर के ग्राम पंचायत भैसमुण्डी के सचिव यशवंत जैन की ओर से राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत भैसमुण्डी के गौठान में नियमित रूप से गोबर खरीदी नहीं किये जाने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल की ओर से सचिव यशवंत जैन को निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत भैसमुण्डी के सचिव यशवंत जैन की ओर से गौठान में गोबर खरीदी नहीं करने पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीके गुप्ता की ओर से विभिन्न पत्रों व मौखिक निर्देशो के बावजूद 1 जुलाई से 31 अगस्त तक गोबर खरीदी नहीं किये जाने पर कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के फलस्वरूप उन्हें छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के नियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत नरहरपुर नियत किया गया है। उन्हें निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।  

Related Articles

Back to top button