चार अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार: तेदुएं की खाल, मूंछ के बाल, जंगली सूकर के दांत बरामद, बिछिया पुलिस ने बंजारी घाट पर दबोचा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandla
- Leopard Skin, Hair Of Mustache, Teeth Of Wild Boar Recovered, Beechiya Police Caught At Banjari Ghat
मंडला16 मिनट पहले
बिछिया पुलिस ने वन्य प्राणी के चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तेदुएं की खाल, मूंछ के बाल, जंगली सूकर के दांत मिले हैं।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों ने तेदुएं का शिकार कर उसकी खाल बाइक पर रखकर महाराष्ट्र से सिझोरा, बिछिया होते हुए मंडला की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही बिछिया पुलिस बंजारी घाट में दो बाइक में जा रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से तेदुएं की खाल, मूंछ के बाल, जंगली सूकर के दांत बरामद हुए।
एसडीओपी खुमान सिंह ने बताया कि आरोपियों दुर्गेश, सुभाष, सुखदेव और रामरतन सभी निवासी रावणवाड़ी जिला गोंदिया महाराष्ट्र से तेदुएं की 1 खाल, 9 नग मूंछ के बाल, जंगली सूकर के 4 दांत, दो बाइक और दो मोबाइल जब्त कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
Source link