ग्राम पंचायतों को दें कार्यः विधायक ब्यास

जांजगीर चांपा, 29 जुलाई । शिक्षा मद से कराये जाने वाले समस्त कार्यो को ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराये जाने की मांग विधायक ब्यास कश्यप ने की है। कलेक्टर जांजगीर-चांपा को संबोधित अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि शिक्षा मद से विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे नवीन स्कूल भवन का निर्माण, अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, शौचालय एवं अहाता आदि का निर्माण तथा भवनों की मरम्मत आदि का कार्य प्रायः ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग से कराया जाता है। इस कार्य को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के माध्यम से न कराकर सीधे ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराने का आग्रह ब्यास कश्यप ने किया है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों के सरपंचों की जवाबदेही सीधे ग्राम के आमजनों के प्रति होती है। वर्तमान में ग्रामीण जागरूक हो गये हैं तथा पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यो की वे सतत माॅनिटरिंग करते हैं। इससे कार्य में गुणवत्ता आयेगी। वहीं आर.ई.एस. के माध्यम से कार्य कराये जाने से ठेकेदार ठेका प्राप्त करके जैसे-तैसे कार्य करके निकल जाते हैं। फलतः कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होती है।
