ग्राम कोड़ा में सुशासन तिहार 2025 के तहत शिविर संपन्न

एम सी बी, 26 मई 2025/ जिले के विकासखंड खडगवां के ग्राम कोड़ा में सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित रहे। शिविर में शासन की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।

1336 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण

शिविर में सभी विभागों से प्राप्त कुल 1845 आवेदनों में से 1336 का त्वरित निराकरण किया गया, जबकि शेष 479 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। ग्रामीणों को बताया गया कि यह शिविर न केवल जानकारी देने का माध्यम है, बल्कि समस्याओं के तत्काल समाधान का भी एक मंच है।

विभिन्न विभागों ने दिया लाभ

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जनपद पंचायत द्वारा 22 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 7 गर्भवती महिलाओं को लाभ दिया गया। साथ ही 13 बच्चों को सुपोषण टोकरी वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत कार्ड प्रदान किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिविर में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो जनचेतना का प्रतीक है। मंत्री जी ने शिविर में आए सभी आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बरसात से पहले सीमांकन, नामांतरण जैसे ज़मीनी मामलों को पूरा करने पर विशेष ज़ोर दिया।

अन्य उपस्थित

शिविर में नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, जिला पंचायत सदस्य ममता सिंह, रामजीत लकड़ा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्याम बाई मरकाम, जनपद सदस्य गनराज सिंह, शिवरतन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button