Chhattisgarh

ग्राम केसला की शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़े हटाने की माँग, सरपंच सहित ग्रामीणों ने जनदर्शन में लगाई गुहार

जांजगीर चाम्पा, 26 मई। आज 26 मई को जनदर्शन में ग्राम केसला की नवनिर्वाचित सरपंच सहित गांव के लोगों ने गांग रखी कि ग्राम के शास की जमीन में अवैध कब्जा हटाया जाये ।


सरपंच श्रीमती अमीक यादव ने कलेक्टर को जनदर्शन में ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि ग्राम की शासकीय भूमि को फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर कुछ लोगों ने अपने नाम दर्ज करा लिया है। सरपंच ने मांग की कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन के अनुसार
खसरा नंबर 464/1 — 10.5 एकड़
खसरा नंबर 1159/2 — 0.50 ,एकड़,खसरा नंबर 1159/3 — 0.50 एकड़,खसरा नंबर 673/2 — 0.37 एकड़,खसरा नंबर 673/4 — 0.38 एकड़,खसरा नंबर 673/5 — 0.38 एकड़,खसरा नंबर 673/3 — 0.38 एकड़ ,939 – 64 डिसमिल,800/1/ड — 16 डिसमिल
इन सभी भूखंडों पर शासकीय स्वामित्व होते हुए भी अवैध दस्तावेज़ों के ज़रिए नामांतरण कर लिया गया है, जो गंभीर चिंता का विषय है।

सरपंच ने प्रशासन से मांग की है कि इन जमीनों की मिल्कियत पुनः शासकीय खाते में दर्ज की जाए और दोषियों पर कानूनी कार्यवाही हो। इस मौके पर कई ग्रामीणजन और पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button