ग्रामीण परिवेश में रंगी ICRT की टीम: चूल्हे पर बने ग्रामीण व्यंजनों का उठाया लुत्फ, ग्रामीणों ने तिलक लगाकर किया स्वागत

[ad_1]

निवाड़ी21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दो दिवसीय दौरे पर निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा पहुंची इंटरनेशनल सेंटर फाॅर रिस्पांसिवल टूरिज्म के प्रतिनिधियों ने लाड़पुरा गांव का भ्रमण किया। बता दें कि लाड़पुरा गांव को बेस्ट ग्रामीण पर्यटन के अवार्ड नवाजा जा चुका है।

निवाड़ी जिले के लाड़पुरा खास गांव पहुंची इंटरनेशनल सेंटर फार रिस्पांसिबल टूरिज्म के प्रतिनिधियों ने ग्रामीण परिवेष का मजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने इंटरनेशनल सेंटर फाॅर रिस्पांसिबल टूरिज्म यूके के प्रबंध निदेशक हेराल्ड गुडविन और रिस्पांस्बिल टूरिज्म के प्रतिनिधियों का तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत सत्कार के बाद उन्होंने गांव के चूल्हों पर बने स्वादिष्ट हाइजैनिक फूड का भी आनंद लिया। इसके बाद प्रतिनिधियों ने ग्रुप के मशहूर एडवेंचर मनोहर केवट के साथ सुबह कमल भुर्ज, हेरिटेज सनराइज सप्तधारा पाइंट तक साइकिलिंग का भी आनंद लिया।

इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म की टीम इन दिनों निवाड़ी क्षेत्र के दौरे पर है। यूके, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका व फ्रांस सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों वाली इस टीम ने गुरुवार को भी ओरछा क्षेत्र के पर्यटन स्थलों का दौरा किया था। शुक्रवार को भ्रमण के दौरान प्रबंध निदेशक हेराल्ड गुडविन ने पर्यटन नगरी ओरछा में विभिन्न पर्यटन स्थलों को देखा और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं स्टेकहोल्डों द्वारा प्रदर्शित रिस्पांसिबल टूरिज्म अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का भी बारिकी से अध्ययन किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button