ज्योतिबा-सावित्री बाई फुले की प्रतिमा का अनावरण: आयुष मंत्री ने नरसिंगा में कहा- हमें बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए करना चाहिए प्रोत्साहित

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Balaghat
- Ayush Minister Said In Narsinga We Should Encourage Children To Move Forward In The Field Of Education
बालाघाट5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बालाघाट के ग्राम नरसिंगा (लामता) में महात्मा ज्योतिबा फुले माता सावित्री बाई फुले की मूर्ति का अनावरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री राम किशोर कावरे ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री फुले देश के महान समाज सुधारक रहे हैं। उन्होंने शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया और लोगों को शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया है। आज हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। हमारे सामने कितनी भी कठिन परिस्थितियां क्यों ना हो हमें अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए।
कार्यक्रम में सभी ग्राम जन, मरार माली समाज के सर्कल के अध्यक्ष उपस्थित रहे। मंत्री कावरे ने ग्राम नरसिंगा में महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री बाई फुले की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में ग्राम के हितग्राहियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनका शीघ्रता से निवारण करने का आश्वासन दिए। ग्राम चरेगांव के सरबद लाला दांंद्रे पैर से विकलांग है, मंत्री कावरे ने उसे आर्थिक सहायता देने आश्वासन दिया।

Source link