Chhattisgarh
क़ब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने वाले असगर खान की कबाड़ी दुकान ध्वस्त

मुंगेली, 09 अक्टूबर 2024 । कलेक्टर राहुल देव के निर्देश और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में, पुलिस और प्रशासन ने मुसलमानों के कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा कर कबाड़ी दुकान चला रहे असगर खान के खिलाफ कार्रवाई की।
राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर शासकीय भूमि से कब्जा हटाया और अवैध संरचना को तोड़ दिया। तहसीलदार कुणाल पांडेय, सीएमओ आशीष तिवारी, थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत और पुलिस-पालिका के अमले ने कार्रवाई में भाग लिया। पुलिस और प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Follow Us