Janjgir Champa: ग्रामीणों ने जनपद कार्यालय का घेराव किया, सरपंच की मनमानी का आरोप

जांजगीर-चांपा, 28 अगस्त । जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पीथमपुर सरपंच रूपांजलि उदासी मनमानी कर रही हैं और जनपद सीईओ उन्हें संरक्षण दे रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपनी शिकायतों को लेकर कई बार जनपद सीईओ से संपर्क किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सरपंच ग्राम सभा और अन्य शासकीय कार्यों को टालने की कोशिश कर रही हैं।
इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप भी शामिल हुए और ग्रामीणों के समर्थन में अपनी बात रखी। विधायक कश्यप ने कहा कि वे ग्रामीणों की मांगों को लेकर सरकार तक पहुंचेंगे और न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे।
गौरतलब है कि पीथमपुर सरपंच रूपांजलि उदासी पर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। ग्रामीणों और पंचों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सरपंच ने पंचायत के बैंक खातों को अपने नियंत्रण में ले लिया है और मनमानी तरीके से धन का उपयोग कर रही हैं ।
ग्रामीणों का आंदोलन जारी है और वे अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और ग्रामीणों की मांगें कब तक पूरी होती हैं।