मुरैना में बंद मंदिर: सूर्यग्रहण के कारण बंद मंदिर के सामने भजन कर रहे लोग

[ad_1]
मुरैना5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुरैना में सूर्यग्रहण के चलते सभी मंदिर बंद कर दिए गए हैं। यहां लोग भजन कीर्तन में लगे हैं। सूर्य ग्रहण शुरु होते ही शहर के बिहारीजी सहित सभी मंदिरों के पटों को बंद कर दिया गया है। बता दें, कि सूर्य ग्रहण के कारण पहले लगने वाले सूतक के कारण सभी मंदिरों को बंद कर दिया गया था। इनमें शहर के प्रसिद्ध बिहारी जी मंदिर, मुरैना गांव स्थित दाऊजी मंदिर तथा घिरौना मंदिर व बगिया वाले हनुमानजी का मंदिर मुख्य रुप से शामिल हैं। इन मंदिरों के पट सुबह से ही बंद कर दिए गए थे। अब देर शाम को पट खोले जाएंगे।

बंद मंदिर के सामने भजन करते लोग
भजन कीर्तन में लगे श्रद्धालु
सूर्य ग्रहण के कारण लोग मंदिरों के सामने बैठकर मौन रुप से भजन करते नजर आए। ऐसी मान्यता है कि ऐसे समय में बिना बोले भजन करना चाहिए तथा भगवान का सुमरण करना चाहिए, इससे लोगों के पापों का नाश हो जाता है।
Source link