गौ बचाओ समिति ने निकाली बाइक रैली: सड़कों पर घूम रहे गोवंश को गौशालाओं में रखने की मांग, सुनवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

[ad_1]
अशोकनगर18 मिनट पहले
जिले भर में सड़कों पर घूम रहे गौवंश को गौशालाओं में भिजवाने के लिए मांग उठ रही है। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर बुधवार को शाढ़ौरा में गौ बचाओ समिति ने बाइक रैली निकाली। उन्होंने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि यह मांगे पूरी नहीं हुईं तो एक बार फिर ज्ञापन देकर आंदोलन करेंगे।
यह रहीं 10 सूत्रीय मांगे
- तशाढौरा क्षेत्र में अधूरी गौशालाओं को बनवाया आए और बन चुकी को चालू करें। लवारिस गौ माता और पशुधन को गौशाला में रखा जाए।
- शासकीय भूमि पर 1 हजार गौवंश रखने वाली गौ अभ्यारण गौशाला को स्वीकृत किया जाए।
- प्रत्येक ग्राम पंचायत में चरनोई भूमि है, उसे भूमाफियों से मुक्त कराया जाए।
- जिन व्यक्तियों के घरेलू गाय और पशुधन रोड पर लावारिस दिखते हैं जिनके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं उन पर दंडात्मक कार्रवाई हो।
- सभी गौवंश पर पहचान टैग लगाए जाएं।
- गौ तस्करी में पकड़े गए वाहनों को राजसात किया जाए।
- गौवंश को लंबी वायरस का टीकाकरण तत्काल किया जाए।
- शादौरा में पशु अस्पताल में गौ वंश के इमरजेंसी इलाज के लिए नगर में डॉक्टर की व्यवस्था की जाए।
- बेसहारा दुर्घटनाग्रस्त लाचार गौवंश के लिए चलित एंबुलेंस चालू की जाए।
- पशुओं के इलाज के लिए इमरजेंसी डॉक्टर की व्यवस्था हो।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us