गौ तस्करी पर दस साल की सजा की मांग: हिंदू सेना ने पशुधन बोर्ड अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन,।7 सूत्री मांगों में गौ से जुड़े कई मुद्दे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Hindu Sena Submitted A Memorandum To The Livestock Board President. Many Issues Related To Cow In 7 Point Demands

बैतूल22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गौवंश तस्करी के मामले में तस्करों के खिलाफ 10 साल की सजा के प्रावधान की मांग राष्ट्रीय हिंदू सेना ने की है। संगठन ने इसे लेकर मध्य प्रदेश गोपालन और पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष को 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है। बोर्ड के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर अखिलेश्वरानंद गिरि स्वामी के बैतूल जिले के प्रवास के दौरान मुलताई में राष्ट्रीय हिन्दू सेना द्वारा उन्हें गौतस्करी से जुड़े मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

इस संबंध में संगठन के प्रदेश संयोजक पवन मालवीय ने बताया कि संगठन गौमाता में कई मांगें उठाता रहा है। लेकिन इस पर शासन-प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि बैतूल जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से हो रही गौ-वंश की तस्करी को तत्काल संपूर्ण रूप से बदं करवाए जाएं।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने कहा कि गौ तस्करी में लिप्त वाहन राजसात करते हुए गौ-तस्करों को जमानत नहीं दी जाए। गौ-वंश तस्करी में पकड़ाए लोगों को 10 साल की सजा का प्रावधान हो। गौ वंश की गाड़ी भरने वालों को भी गौ-वंश तस्करी अधिनियम के तहत आरोपी बनाया जाए। साथ ही जिले के प्रत्येक गांव व शहर में गौमाता के मृत होने पर उनके लिए समाधि स्थल भी चिह्नित किए जाएं। मध्य प्रदेश के ज़िलों में कामधेनू चौक बनाया जाए।

नर्मदापुर संभाग युवा सेना अध्यक्ष मनीष मालवीय ने कहा कि गौ वंश तस्करी में जो गाड़ियां पकड़ती हैं उन्हें बेचानामा के आधार पर आरोपी बनाया जाता है। जिससे मुख्य आरोपी बच जाता है। पकड़ाई गई गाड़ियों की उचित जांच कर मुख्य आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया जाए। गौ माता के उचित इलाज के लिए हरेक ज़िले में गौ एम्बुलैंस दी जाए। ताकी गो माता का इलाज समय पर हो सके। ज्ञापन में मांग की गई है कि गौ माता के हित में उक्त मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button