गौरेला पेंड्रा मरवाही : छोटे किसानों का टोकन प्राथमिकता से काटें : कलेक्टर
गौरेला पेंड्रा मरवाही / रायपुर , 7 नवंबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सोमवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं से संबंधित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होने विगत एवं नवंबर से शुरू हुए समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीद अभियान के तहत धान खरीद केंद्रों का सतत रूप से मॉनिटरिंक करने जिला नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने 20 एकड़ से ज्यादा रकबा वाले बड़े किसानों का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही छोटे किसानों का टोकन प्राथमिकता से काटने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी गौठानों का भी नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा गोबर विक्रेताओं के खाते में समय पर राशि पहुचना सुनिश्चित करने के साथ ही वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की मात्रा बढ़ाने एवं उत्पादित खाद का उठाव कराने को कहा। उन्होने जिले के 6 गौठानों.धनौली पतरकोनी सोनबचरवार ,बारीउमराव,डोंगरिया एवं बंसीताल में रीपा के तहत आद्योगिक पार्क के लिए प्राप्त तकनीकी स्वीकृति का परीक्षण कर 31 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने परियोजना निदेशक डीआरडी को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अविवादित खाता विभाजन नक्शा बटांकन सीमांकन मुआवजा वितरण के कार्याे में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने मनरेगा एवं डीएमएफ मद से नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंदों को महिला एवं बाल विकास विभाग को हस्तांतरित करने विभिन्न सामाजिक भवनों के लिए भूमि चिन्हित कर संबंधित समाज प्रमुखों द्वारा राशि जमा कराने इलाज हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दिलाने सुकन्या समृद्धि योजना एवं दुलारी लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाने किसान क्रेडिट कार्ड दिव्यांगजनों की पहचान कर उनका यूडीआईडी कार्ड बनाने, जर्जर शाला भवनों और सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव भेजने विभिन्न शासकीय संस्थानों के विद्युत बिल बकाया राशि की वसूली आदि का निराकारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी सत्यदेव शर्मा अपर कलेक्टर बीसी एक्का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा परियोजना निदेशक डीआरडी आर के खूंटे संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह एवं आनंद रूप तिवारी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।