Chhattisgarh

गौरव ग्राम सिवनी नैला में शिव महापुराण कथा एवं स्वर्णकार परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा श्रवण किया – भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया

जांजगीर, 12 अगस्त । गौरव ग्राम सिवनी नैला में आयोजित शिव महापुराण कथा एवं स्वर्णकार परिवार जांजगीर द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जी ने कहा कि श्रवण मास भगवान शिव का प्रिय मास है, जिसमें सभी भक्त भगवान की आराधना करते हैं, ये शुभ अवसर भी कई वर्षो के बाद आता हैं, जिसमें दो माह सावन के आये है, जिसमें अभी पुरूषोत्तम मास में हैं।

धार्मिक मान्यता के अनुसार ये पवित्र मास है, जिसमें यदि सच्चे मन, क्रम, वचन से भगवान की स्तुति करने से औघड़ी दानी भोलेनाथ अपनी सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। निरंतर शिव की भक्ति एवं कथा से घर का वातावरण शुद्ध होता है, साथ ही परिवार में अच्छे संस्कारों का प्रादुर्भाव होता है। जिसके कारण परिवार में सुख, शांति एवं वैभव का वास होता है।
कथा में साथ में मुकेश भोपालपुरिया, सुनील पाण्डेय, साकेत तिवारी, अरूण राठौर, शैलेन्द्र पाण्डेय, कृष्णकांत राठौर, ओमप्रकाश स्वर्णकार, आशीष राठौर, कार्तिकेश्वर पाण्डेय, एवं बड़ी संख्या में श्रृद्धालुगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button