गौतम-अमन, भूषण-अमरजीत और डॉ प्रभात-स्वाति की जोड़ी ने जीता एकलव्य रिपब्लिक कप बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता का खिताब

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में रिपब्लिक कप 2026 बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। तीन आयु वर्ग में आयोजित एकदिवसीय टीम इवेंट में गौतम-अमन, अमरजीत सिंह व भूषण उरांव और डॉ प्रभात पाणिग्रही व स्वाति रेगे की जोड़ी ने एकलव्य रिपब्लिक कप के विजेता का खिताब हासिल किया।
नगर निगम कॉलोनी निहारिका स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के भव्य बैडमिंटन कोर्ट में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में आयोजित की गई थी। इनमें 25 से 45 वर्ष, 45 से 60 एवं 60 वर्ष से अधिक के खिलाड़ियों ने भाग लिया। 25 से 45 वर्ष में 16 टीम, 45 से 60 में 8 और 60 प्लस में 4 टीमों ने हिस्सा लिया। 25 से 45 वर्ष में गौतम और अमन की जोड़ी विजेता रही। अवनीश पाठक और नरेंद्र उइके उपविजेता रहे। 45 से 60 वर्ष में अमरजीत सिंह व भूषण उरांव की जोड़ी विजेता और मनीष गुप्ता व नितिन गुप्ता उप विजेता रहे। 60 प्लस आयु वर्ग में डॉ प्रभात पाणिग्रही और स्वाति रेगे की जोड़ी विजेता व सुधीर रेगे और डॉ ज्योति श्रीवास्तव उप विजेता रहे। आयोजन को सफल बनाने एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल, कोरबा जिला बैडमिंटन संघ (केडीबीए) के संरक्षक अशोक शर्मा, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के वाइस प्रेसिडेंट भूषण उरांव, सचिव मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनल फेलिक्स, केडीबीए अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, महेश गुप्ता, सुधीर रेगे, श्रीराम तिवारी, चीफ रेफरी सूर्यकांत ठाकुर, कार्यक्रम संचालक अमित बनर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई। विजेता को नकद पुरस्कार 3100, उपविजेता को 2100 प्रदान किया गया। एकलव्य के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने कहा कि सच्चा चैंपियन वही है जो खेल के प्रति समर्पण, प्रतिस्पर्धी के लिए सम्मान व खेल भावना और दिल में कभी हार न मानने के जज्बे के साथ खेलता है। खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का मौका मिला और अपनी प्रतिभा से इस दिन को यादगार बनाने का प्रयास किया। यही इस टूर्नामेंट का उद्देश्य रहा।










