Chhattisgarh
गौण खनिज के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्यवाही, दो नग वाहन जब्ती कर नैमैड़ थाना को किया सुपुर्द
बीजापुर 03 दिसंबर | कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देश पर जिले में गौण खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। निर्देश के परिपालन मे एसडीएम भैरमगढ़ उत्तम सिंह पंचारी और तहसीलदार जुगल किशोर पटेल ने मिनगाचल नदी से अवैध रूप रेत परिवहन करने वालो के ऊपर कार्यवाही करते हुए उनके 02 नग वाहन जब्ती कर नैमैड़ थाना को सुपुर्द किया इस दौरान मिनगाचल हल्का के पटवारी भी मौजूद थे।
Follow Us