Utterpradesh

गोहत्यारों को दंड देने वाले न्यायाधीश ने लिया शंकराचार्यजी से आशीर्वाद

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

वाराणसी – गौवंश के संरक्षण हेतु एक ऐतिहासिक निर्णय सुनाते हुये गौहत्या के अपराध में संलिप्त दोषियों को कठोर कारावास की सजा देने वाली गुजरात की माननीय न्यायाधीश रिज़वानाजी ने उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वतीजी 1008 से भेंट कर उनका मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।‌न्यायाधीश रिज़वाना जी ने अपने फैसले में गाय को मात्र एक पशु नहीं , अपितु भारतीय संस्कृति और आस्था का आधार बताकर गौरक्षा के प्रति जो प्रतिबद्धता दर्शाई है , उसकी देश भर में सराहना हो रही है।

इस अवसर पर परमाराध्य शंकराचार्यजी महाराज ने उन्हें आशीर्वाद देते हये कहा कि न्याय के सिंहासन पर विराजमान होकर जब कोई सत्य और धर्म की रक्षा हेतु साहसिक निर्णय लेता है , तो वह राष्ट्र और संस्कृति के लिये वंदनीय होता है। महाराजश्री ने आगे कहा कि आपके इस कदम से अन्य न्यायाधिशों को भी प्रेरणा मिलेगी। मुलाकात के दौरान न्यायाधीश रिज़वाना जी ने पूज्य शंकराचार्यजी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। महाराजश्री ने उनके द्वारा किये गये गौसेवा के इस कार्य को पुण्यदायी बताते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस भेंट से सनातन धर्मावलंबियों और गौभक्तों में हर्ष की लहर है।

Related Articles

Back to top button