Chhattisgarh

गोवर्धन पूजा पर भूपेश बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़िया प्राइड को खत्म कर रही है सरकार : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर, 22 अक्टूबर I पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। गोवर्धन पूजा के मौके पर अपने सरकारी बंगले में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि “वर्तमान सरकार न तो विश्व आदिवासी दिवस मनाती है, न ही छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहारों को महत्व देती है।”

बघेल ने कहा कि गोवर्धन पूजा केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि प्रकृति के साथ हमारा जुड़ाव भी है। उन्होंने परिवार सहित गाय की पूजा, सोहाई बांधने और खिचड़ी खिलाने की परंपरा निभाई। इस अवसर पर राउत नाचा की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को पूरी तरह से छत्तीसगढ़ी रंग में रंग दिया।

छत्तीसगढ़ की संस्कृति को हाशिये पर डाल रही है BJP
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि BJP सरकार छत्तीसगढ़ की लोक परंपराओं और त्योहारों को नजरअंदाज कर रही है। “सरकार न आदिवासी दिवस मना रही है, न गोवर्धन पूजा, न छेरछेरा… ये त्यौहार सिर्फ वोट बैंक की राजनीति में शामिल नहीं हैं इसलिए इन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।” बघेल ने कहा कि “BJP को सिर्फ धर्म के नाम पर वोट लेना आता है, लेकिन संस्कृति बचाने में कोई रुचि नहीं है। आज छत्तीसगढ़ की आत्मा को पीछे धकेलने का षड्यंत्र चल रहा है।”

छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को कमजोर कर रही सरकार
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़िया पहचान और गर्व (प्राइड) को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। “हमने तीज, त्योहार, संस्कृति और बोली-बानी को सरकार की प्राथमिकता बनाया था। लेकिन अब वह भावना खत्म की जा रही है।”

कार्यक्रम में दिखा छत्तीसगढ़ी रंग
कार्यक्रम में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, महिलाएं और बच्चे शामिल रहे। राउत नाचा, गौ पूजा, और पारंपरिक व्यंजन के साथ यह आयोजन छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बन गया।

Related Articles

Back to top button