MP बीजेपी ऑफिस का पता बदला: पुराने आरटीओ ऑफिस में गणेश प्रतिमा की स्थापना, वीडी बोले- डेढ़ साल में नया हाइटेक ऑफिस होगा तैयार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Establishment Of Ganesh Idol In Old RTO Office, VD Said New Hi tech Office Will Be Ready In One And A Half Year

भोपाल34 मिनट पहले

मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी पूरी तरह से इलेक्शन मोड में आ गई है। 7 नंबर स्थित दीनदयाल परिसर से बीजेपी के मौजूदा प्रदेश कार्यालय भवन को तोड़कर नए ऑफिस का निर्माण किया जाएगा। नया दफ्तर बनने तक प्रदेश कार्यालय को पुराने आरटीओ ऑफिस के पीछे भवन में संचालित किया जाएगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ नए अस्थाई ऑफिस में गणेश प्रतिमा की स्थापना कर शिफ्टिंग का श्रीगणेश किया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, रोजगार मंडल के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, विधायक शरतेन्दु तिवारी मौजूद थे।

वीडी शर्मा बोले- जरूरत के मुताबिक सभी व्यवस्थाएं होंगी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दैनिक भास्कर से चर्चा में कहा – हम नए ऑफिस का निर्माण शुरू कर रहे हैं। नए ऑफिस में आज की जरूरत के हिसाब से सभी व्यवस्थाएं होंगी। अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त सुविधाएं नए ऑफिस में रहेंगी। करीब डेढ़ साल तक ऑफिस का संचालन पुराने आरटीओ ऑफिस के भवन में संचालित करेंगे।

अस्थाई दफ्तर में बन रहे नेताओं के कक्ष, कॉन्फ्रेंस हॉल

नए बीजेपी मुख्यालय के निर्माण होने तक अस्थाई ऑफिस में आरटीओ ऑफिस के पीछे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महामंत्री के कक्षों से लेकर ऑफिस के चेंबर तैयार किए जा रहे हैं। वहीं, बड़ी बैठकों और सभाओं के लिए डोम भी बनाया जा रहा है। आरटीओ ऑफिस के पुराने भवन में कॉन्फ्रेंस हॉल सहित तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नए अस्थाई ऑफिस में गणेश प्रतिमा की स्थापना कर आज से इसका श्रीगणेश किया है। जल्दी बीजेपी के नेता यहां पर बैठे नजर आएंगे।

ड्राइंग हो रही तैयार

बीजेपी प्रदेश कार्यालय की नए भवन की ड्राइंग डिजाइन ऑर्किटेक्ट डिजाइन तैयार कर रहे हैं। जल्द ही इसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, संगठन महामंत्री और सीएम शिवराज सिंह चौहान फाइनल करेंगे। इसके बाद मौजूदा दफ्तर की बिल्डिंग को तोड़कर नया ऑफिस बनाया जाएगा। भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बताया संगठन का विस्तार हो रहा है। ऐसे में समय की आवश्यकता के अनुसार नए कार्यालय भवन का भी निर्माण शुरू किया जा रहा है। जब तक ऑफिस का भवन तैयार नहीं हो जाता, तब तक आरटीओ ऑफिस की बिल्डिंग में अस्थाई तौर पर कार्यालय संचालित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button