Chhattisgarh

गोवंशों के साथ क्रूरता करने वाला आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – गोवंश को पैदल ले जाते हुये उसके साथ क्रूरता करने के आरोपी को हथबंद पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत देर रात्रि लगभग तीन बजे ग्राम मोहभट्टा हथबंद रोड में गौवंश बछडों के झुण्ड को पैदल ले जाते हुये एक आरोपी गोविंद टंडन को पकड़ा गया। इस दौरान आरोपी के पास गौवंश ले जाने संबंधी किसी भी प्रकार से रसीद वगैरह नहीं था। आरोपी से कुल पच्चीस बछड़ा बरामद किया गया है।

प्रकरण में आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त गौवंशों के साथ क्रूरता करते पाये जाने पर प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध थाना हथबंद में अपराध क्रमांक 68/2025 धारा 4 , 6 , 10 , 11 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में थाना हथबंद पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। प्रकरण विवेचना में है।

गिरफ्तार आरोपी –

गोविंद टंडन उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम – करमनडीह , थाना – सिटी कोतवाली , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button