गोडसे-आप्टे की बरसी पर पूजन का ऐलान: हिंदू महासभा भवन में गोडसे की पूजा कर हिमस कार्यकर्ता लेंगे अखंड भारत का संकल्प

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- After Worshiping Godse In Hindu Mahasabha Bhavan, Himas Workers Will Take The Pledge Of United India
ग्वालियरएक घंटा पहले
- जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यक्रम पर नजर
मंगलवार (15 नवंबर) को अखिल भारत हिंदू महासभा ग्वालियर में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे, नारायण आप्टे की बरसी पर उनकी पूजा अर्चना कर कार्यकर्ताओं को अखंड भारत का संकल्प दिलाएगी। ग्वालियर वैसे भी हमेशा गोडसे की पूजा करना, मंदिर बनाना और मूर्ति की स्थापना करने के लिए देश भर में चर्चित रहता है।
हिंदू महासभा की इस घोषणा के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। पुलिस राष्ट्रपिता के हत्यारे की पूजा होने और मंदिर बनने से पहले भी रोकती आई है। पर हर बार हिंदू महासभा पुलिस को चकमा देकर कुछ न कुछ ऐसा कर जाती है कि देश में चर्चा शुरू हो जाती है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के ग्वालियर के जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा ने ऐलान किया है कि देश का विभाजन करने वाले कांग्रेस के मुखिया देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी का प्रतिकार करने वाले नाथूराम गोडसे एवं नारायण आप्टे को 15 नवंबर 1949 में अंबाला की जेल में फांसी दी गई थी। हिंदू महासभा नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को देश का विभाजन करने वालों प्रतिकार करने और फांसी पर चढ़ने के दिवस को नमन करती है। साथ ही केंद्र सरकार से मांग करती है कि गोडसे की अस्तियां आज भी अखंड भारत की संरचना होने तक विसर्जन के लिए रखी हुई हैं। भारत का विभाजन कर उसे खंड-खंड कर दिया गय था।
देश को अखंड बनाने लेंगे शपथ
– विभाजन के बाद खंड-खंड हुए भारत देश को फिर से अखंड करने की अखंड भारत के संकल्प के साथ 15 नवंबर को हिंदू महासभा के सदस्य अखंड भारत बनाने का संकल्प लेंगे। हर साल गोडसे व आप्टे की बरसी पर हिंदू महासभा यह संकल्प लेती है।
हिंदू महासभा भवन पर होगा पूजन
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज का कहना है कि गोडसे और आप्टे की बरसी पर मंगलवार को हिंदू महासभा भवन पर सुबह 11.30 बजे गोडसे-आप्टे का पूजन किया जाएगा। उसके बाद कार्यकर्ताओं को अखंड भारत बनाने के लिए संकल्प दिलाया जाएगा।
इसलिए रहता है ग्वालियर चर्चित
– पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पूजता है, लेकिन ग्वालियर में हिंदू महासभा उनके हत्यार गोड़से की पूजा करती है।
– ग्वालियर एक मात्र ऐसा शहर है जहां गांधी के हत्यार गोड़से का मंदिर बन चुका है
– ग्वालियर में मंदिर ही नहीं गोडसे की मूर्ति भी स्थापित की जा चुकी है।
– गोडसे के विचारों व साहित्य को जन-जन तक पहुंचाने गोड़से की अध्ययनशाला तक खोली जा चुकी है।
Source link