गोटेगांव थाना क्षेत्र का मामला: नर्मदा नदी में उतराता मिला व्यक्ति का शव, थाना प्रभारी ने कहा- अंतिम संस्कार के लिए बहाया गया हो!

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Narsinghpur
  • The Dead Body Of The Found Landed In The Narmada River, The Station In charge Said It Must Have Been Shed For The Last Rites!

नरसिंहपुर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नरसिंहपुर के गोटेगांव थाना क्षेत्र के गांव गंगईकला के नर्मदा घाट में उतराते हुए दिखाई दिया। अज्ञात व्यक्ति के शव ने सनसनी फैला दी। स्थानियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोटेगांव के शासकीय अस्पताल भिजवाया।

शव बहकर आया था, वह बुरी तरह गला हुआ था, जिससे दुर्गंध भी आ रही थी। शव में एक सफेद रंग का कपड़ा भी बंधा था। पुलिस मृतक की शिनाख्त कर रही है। वहीं गोटेगांव थाना प्रभारी अमित विलास दाणी ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मृतक को अंतिम संस्कार के लिए नर्मदा में बहाया गया है, क्योंकि कुछ जातियां आज भी इसी तरह से शवों की अंत्येष्टि करते हैं। बावजूद इसके मर्ग प्रकरण दर्ज कर सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button