गोंडवाना एक्सप्रेस के अचानक ब्रेक हुए जाम: कोच के नीचे से धुंआ देख दहशत में आए यात्री; आधे घंटे तक ट्रेक में खड़ी रहीं ट्रेन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Passengers Panicked After Seeing Smoke From Under The Coach; The Train Stood In The Track For Half An Hour
जबलपुर5 घंटे पहले
जबलपुर से दिल्ली चलने वाली हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस के आज अचानक ब्रेक ब्लॉक में गड़बड़ी आ गई। जिससे ब्रेक अचानक जाम हो गए। इस दौरान ट्रेन के B6 3A के एसी कोच में बैठे यात्री दहशत में आ गए। पमरे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक जबलपुर से दिल्ली होकर जाने वाली 22181 हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस के ब्लॉक अचानक जाम हो गए थे। जिसकी सूचना करीब 4:30 बजे मिली थी। इस दौरान ट्रेन कटनी के आगे हरदुआ से निकल चुकी थी। ब्रेक ब्लॉक में गड़बड़ी आने के कारण तुरंत ही गड़बड़ी का सुधार किया गया। इसके बाद करीब 5 बजे ट्रेन को रवाना किया गया।

यात्री बोले-ट्रेन के नीचे लग गई थी आग
जबलपुर से दिल्ली जा रहे यात्री प्रमोद चौधरी ने बताया ट्रेन अचानक से रुक गई। ट्रेन के नीचे हल्की आग लगी हुई थी। जिससे धुंआ निकल रहा था। इस दौरान ट्रेन में बैठे सभी यात्री दहशत में आ गए। जिसके बाद आनन फानन अग्निशमन यंत्र लाकर रेलवे के स्टाफ ने आग बुझाई। जिसके बाद टेक्निकल टीम के द्वारा ब्रेक में सुधार कर ट्रेन को रवाना किया गया।
Source link