दीपका में सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित

कोरबा, 05 जुलाई 2025: दीपका क्षेत्र में चल रहे सुरक्षा कैंपेन अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन कर कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया गया। यह कार्यक्रम 3 जुलाई को ऑफिसर क्लब प्रगति नगर दीपका में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुभारंभ लक्ष्मण दास वैष्णव की टीम स्वागत गीत से हुआ, इसके पश्चात भजन, सेफ्टी सॉन्ग, नाटक, कविता और नृत्य की प्रस्तुतियों ने उपस्थितों को सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। डी ए वी स्कूल की शिक्षिका भुवनेश्वरी जायसवाल ने शानदार कविता पाठ किया, जबकि दीक्षा मिश्रा, अन्वेशा सिंह और अनुष्का सिंह ने भजन प्रस्तुत किए। टीम चरक द्वारा शंखनाद के साथ विशेष प्रस्तुति दी गई। नाटक के माध्यम से शराब के नशे में ड्यूटी करने से होने वाले हादसे का सजीव मंचन किया गया।

इस अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता में लक्ष्मी तिवारी प्रथम, आकांक्षा सिंह द्वितीय और शशि नायक तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध लेखन में गीता राठौर प्रथम, अंशु माला, द्वितीय और शिवम कुमार तीसरे स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में पियूष टोप्पो प्रथम, प्रभाकर शुक्ला एवं विकास कवि को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को दीपका परियोजना के महाप्रबंधक (खनन) नरेश कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।
महाप्रबंधक खनन नरेश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों को घर से ही सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया जाए ताकि वे तनाव मुक्त होकर कार्यस्थल पर जा सकें। एरिया सेफ्टी ऑफिसर के. सरूता ने जीवन की अमूल्यता पर जोर देते हुए कहा कि सुरक्षा में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम में खान प्रबंधक उमेश कुमार भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश गुरुद्वान ने किया। कार्यक्रम में सेफ्टी अधिकारी मनोज तिर्की, वर्कमैन इंस्पेक्टर राजकुमार राठौर, सत्य प्रकाश मिश्रा, ए एम उपाध्याय, ज्ञान जायसवाल, सरजू रत्नाकर समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।