Chhattisgarh
गेवरा कोयला खदान हादसा : डोजर में लगी भीषण आग, मशीन जलकर खाक…प्रोडक्शन ठप

कोरबा,10 अक्टूबर। कोरबा जिले के एशिया के सबसे बड़े कोयला खदान गेवरा में बीती रात दो बड़े हादसे हुए। पहले हादसे में कामस्तु कंपनी की डोजर में आग लग गई, जिसमें मशीन जलकर खाक हो गई। डोजर चालक छतराम ने समय पर छलांग मारकर अपनी जान बचाई।
दूसरे हादसे में आमगांव फेस में 42 क्यूबिक मीटर शावेल गणेश के केबल में बोल्डर गिरने से केबल ब्लास्ट हो गया, जिससे प्रोडक्शन ठप हो गया है।
आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना की जांच की जा रही है।
इस हादसे से खदान के कार्यों में बाधा पहुंची है और प्रोडक्शन ठप हो गया है। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और जल्द ही कार्यों को सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं।
इसका हेडिंग बनाकर दीजिए
Follow Us