चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा: प्रिंटिंग उद्योग रोजगार देने में देश में तीसरे नंबर पर, फिर भी मप्र में उद्योग का दर्जा नहीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Printing Industry Ranks Third In The Country In Providing Employment, Yet No Industry Status In MP

भोपाल31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग - Dainik Bhaskar

समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल और मध्यप्रदेश के प्रिंटिंग व्यवसायियों के अग्रणीय संगठन भोपाल मास्टर्स प्रिंटर्स एसोसिएशन (बीएमपीए) ने शनिवार को भोपाल में दीपावली मिलन समारोह और वार्षिक आम सभा का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रिंटिंग उद्योग, हर आयोजन से लेकर प्रत्येक इंडस्ट्रीज का आधार होता है। प्रिंटिंग उद्योग सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने में भारत में तीसरे नंबर पर आता है, लेकिन मध्यप्रदेश में इसे अब तक एक उद्योग का दर्जा नहीं मिल पाया है, जिससे शासकीय योजनाओं और लाभ से इससे जुड़े व्यापारी-व्यवसायी वंचित हैं।

इस दौरान बीएमपीए के अध्यक्ष मनोज अग्निहोत्री ने कहा कि प्रिंटिंग व्यवसाय से संबंधित समस्याओं से शासन को अवगत कराया गया है। प्रिंटिग उद्योग द्वारा करोड़ों रुपए का निवेश मप्र में किया है, फिर भी मप्र उद्योग विभाग प्रिंटिंग इकाईयों को उद्योग की श्रेणी में नहीं रखता है और न ही उद्योग के रूप में माना जाता है। इसके कारण अन्य उद्योगों और एमएसएमई सेक्टर के व्यवसायियों और निवेशकों को मिलने वाली सब्सिडी, योजनाओं का लाभ प्रिंटिंग ईकाईयों के निवेशकों को नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने मांग रखी है कि शासकीय मुद्रणालय में वर्षों से बंद पड़ी पंजीयन प्रक्रिया फिर से शुरू की जाना चाहिए, ताकि प्रिंटिंग सेक्टर के निवेशकों का मनोबल बढ़ सके। बीएमपीए भोपाल समेत देश में प्रिंटिग इंडस्ट्रीज के विकास के लिए कार्य करने वाले अग्रणी संगठन ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मास्टर्स प्रिंटर्स, नई दिल्ली का प्रमुख व सक्रिय घटक है।

सीएस के प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया
मोटिवेशनल स्पीकर और मंडीदीप इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल समेत प्रिटिंग सेक्टर के कई व्यापारियों ने आमसभा में हिस्सा लिया। आमसभा में एसोसिएशन के कुछ सदस्यों ने वर्ष 2021-22 की एक्टिटी फीस 1500 की बकाया राशि की जानकारी पेश की। 2022-23 की ऑडिट रिपोर्ट के लिए सीएस के प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया गया। इसके साथ ही नए सदस्यों और कुल सदस्य संख्या पर भी सभा में चर्चा की गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button