गृह प्रेवशं कार्यक्रम के लिए सतना आएंगे CM शिवराज: PM आवास योजना के हितग्राहियों के आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल, कई प्रोजेक्ट्स का करेंगे लोकार्पण

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Prime Minister Will Also Be Involved In The Program Organized By The Beneficiaries Of PM Awas Yojana, Will Inaugurate Many Projects
सतना14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री आवास योजना के साढ़े 4 लाख से अधिक हितग्राहियों के गृह प्रवेश के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने सतना आएंगें। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़ेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान खजुराहो एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से 2ः35 बजे सतना एयरस्ट्रिप पहुंचेगे। यहां से चौहान सीधे सतना के बीटीआई ग्राउंड पहुंचेंगे। जहां वे गृह प्रवेशम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। PM नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ेंगे।
CM कई प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण
CM शिवराज के साथ पंचायत और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी सतना पहुंचेंगे। गृह प्रवेशं कार्यक्रम के दौरान सीएम सतना में कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। सतना में 24 हजार से अधिक तथा पूरे प्रदेश में 4 लाख 51 हजार हितग्राहियों को पीएम की वर्चुअल उपस्थिति में गृह प्रवेश कराया जाएगा। साथ ही स्टार्ट अप के लिए अहम भूमिका निभाने वाले इंक्यूबेशन सेंटर, नई सब्जी मंडी, नगर निगम के जोन कार्यालय, स्मार्ट स्कूल तथा आंगनबाड़ियों के पुनर्विकास कार्यों की पूर्णता के बाद सीएम ये प्रोजेक्ट लोकार्पित करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शाम 4.50 बजे हेलीकॉप्टर से सतना और सतना से खजुराहो होकर भोपाल के लिए रवाना होंगे।

कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। व्यवस्था में सतना के अलावा रीवा और सीधी के प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है। सुरक्षा में 900 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। पंचायत विभाग के पीएस उमाकांत उमराव व्यवस्था की निगरानी करने के लिए कई दिनों से सतना प्रवास पर हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता, सीईओ डॉ. परीक्षित राव, कमिश्नर राजेश शाही ने व्यवस्था की फाइनल रिहर्सल भी कराई है।

कनेक्शनों की भी टेस्टिंग पूरी
गृह प्रवेशं कार्यक्रम में पीएम मोदी के वर्चुअली जुड़ने की टेस्टिंग भी पूरी कर ली गई है। 2 लीज लाइन सहित एक ब्राड बैंड कनेक्शन का प्रबंध विशेष तौर पर प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन के लिए किया गया है। राजधानी भोपाल तथा PMO स्टूडियो से भी टेस्टिंग पूरी कर ली गई है।
Source link