गुलाबी ढाबा के पीछे लग रहे थे लाखों के दांव!: देहात पुलिस ने कार्यवाही 3 जुआरियों को पकड़ा, 10 हजार नगद, सहित 40 लाख का मशरुका बरामद,3 कार, 5 बाइक भी जब्त

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Countryside Police Arrested 3 Gamblers, 10 Thousand Cash, Including 40 Lakhs Cash Recovered, 3 Cars, 5 Bikes Also Seized
6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

देहात थाना पुलिस ने धनतेरस पर एक बड़े जुआं फड़ पर दबिश देकर 3 जुआरियों को रंगे हाथों दबोच लिया हालांकि इस कार्रवाई के दौरान 8 जुआरी भाग निकले जिनकी तलाश जारी है। सीएसपी प्रियंका पांडे के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि गुलाबी ढाबा के पास कुछ लोग ताश के पत्तों पर दाव लगा रहे है ।
जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल टीआई मयंक उईके अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे तथा उन्होंने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। इस दौरान जुआं खेल रहे अंकित पिता पवन माटा, प्रवीण पिता गुलाबचंद साहू, श्याम पिता वकील रघुवंशी रंगे हाथों पकड़ा गए।
जबकि उनके साथ जुआं खेल रहे सतीश कालू, जित्तू भोंडे, शेखर, दीपक पटेल सोनाखार, जित्तू मैथ, विक्की पटेल, संदीप पटेल और सुल्तान मौके से भाग निकले जिनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।
मौके से बरामद हुई 3 लक्जरी कार, 5 बाईक
पुलिस ने इस जुआं फड़ से 3 लक्जरी कार, और 5 बाईक के अलावा 10 हजार कैश, 52 पत्ती समेत कुल 40 लाख 80 हजार का मशरूका बरामद हुआ है जिसे पुलिस ेने जब्त कर लिया है। वहीं टीआई देहात के द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद जुआं फड़ संचालकों में हडक़ंप मच गया है।
Source link