गुलाबगंज पुलिस ने पकड़े अंतरराज्यीय चोर: आरोपियों से तीन बाइक, एलईडी टीवी, मोबाइल व जेवर बरामद

[ad_1]
विदिशा4 घंटे पहले
विदिशा में गुलाबगंज पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकड़ा है। चोरों से 3 बाइक व एलईडी टीवी, दो होम थिएटर व चांदी बदामद की है। 27 अक्टूबर की रात को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी की एक व्यक्ति बिना नम्बर की बाइक लिए मेहेन्दर फाटक के पास खड़ा है।
पुलिस ने सूचना पर संदेही व्यक्ति की घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। उसकी जब तालाशी ली तो एक चाकू मिला। उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अजय उर्फ जस्सू उर्फ सूर्या नामदेव लुंहागी मोहल्ला विदिशा का बताया। अपने दोस्त सिद्धार्थ जोशी के साथ मिलकर गुलाबगंज में 3 घरों में और बाजार में 4 दुकानों के शटर के ताले तोड़ना बताया। पहले भोपाल, विदिशा, इंदौर, रायसेन, धमतरी व ओडिशा राज्य में चोरी करना स्वीकार किया है।
सीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी समीर यादव सीएसपी विकास पांडे और गुलाबगंज थाना टीआई हरि कृषन सिंह लोहिया की मौजूदगी में मामले का खुलासा किया गया। विदिशा पुलिस ने अजय को आपराधिक प्रवृत्ति के चलते गुंडा लिस्ट में शामिल किया गया था।
Source link