Chhattisgarh
गुरू रूद्र कुमार ने जामुल में विकास कार्याें का किया लोकार्पण-भूमिपूजन

दुर्ग ,19,मई। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र ने कुमार गुरुवार को जामुल के वार्ड क्रं. 4 के पुरैना तालाब के पास आयोजित भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने यहां पर 1 करोड़ 33 लाख 5 हजार लागत राशि के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
इस अवसर पर जामुल नगर के नियमित साफ-सफाई के लिए 20 लाख रुपए लागत की पोकलेन ट्रेक्टर का शुभारंभ भी किया। इसके अलावा स्थानीय नागरिकों की मांग पर वार्ड क्रमांक 4 एवं देवांगन समाज हेतु एक-एक बोर की घोषणा, तलाब स्थित बजरंगबली मंदिर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की घोषणा, एवं एक एंबुलेंस की घोषणा की।
Follow Us