Chhattisgarh

गुरू रवीन्द्र नाथ टैगोर जयंती मनायी गयी

बिलासपुर 11 मई एसईसीएल (South Eastern Coalfields Limited) वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन में 09 मई 2023 को गुरू रवीन्द्र नाथ टैगोर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसका आयोजन नववर्ष उद्यापन समिति, एसईसीएल बिलासपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर गुरू रवीन्द्र नाथ टैगोर की स्थापित मूर्ति में सर्वश्री मानस चटर्जी, डा. हेमंत चटर्जी, देवाशीष डे, शंकर प्रसाद कुण्डु, कुमार रायचैधरी, भक्तिमय चौधरी एवं अन्य द्वारा माल्यार्पण किया गया तदोपरांत रवीन्द्र भवन सभागृह में गुरू रवीन्द्र नाथ टैगोर के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन समिति के अध्यक्ष सुरजीत घोष द्वारा किया गया तत्पश्चात श्रीमती देवनाथ, श्रीमती पायरा, रायचौधरी द्वारा रवीन्द्र नाथ टैगोर द्वारा रचित गीत एवं पाठ का वाचन किया गया।

कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने हेतु डांस ग्रुप कोलकाता के संकल्प नृत्यायन द्वारा रवीन्द्र संगीत, नृत्य एवं नाट्य मंचन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर जनसमूह द्वारा आनंद लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभांशु घोष, मलय देवनाथ, अवलोकेश दत्ता, सुनील मित्रा की भूमिका सराहनीय रही। मंच संचालन कुंतल सिन्हा द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button