छात्रों का प्रदर्शन: पीजी कॉलेज में स्नातक के रिजल्ट में हुई विसंगतियों को लेकर सौंपा ज्ञापन

[ad_1]
दतिया33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शासकीय स्वशासी पीजी कॉलेज में सोमवार को एनएसयूआई द्वारा जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में कॉलेज प्राचार्य डीआर राहुल को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष तिवारी ने बताया कि हाल ही में स्नातक प्रथम वर्ष बीए, बीएससी और बीकॉम का परीक्षा परिणाम जारी हुआ है जिसके प्रायोगिक परीक्षा परिणाम में छात्र छात्राओं को उपस्थित रहने के बावजूद भी अनुत्तीर्ण कर दिया गया। साथ ही जिन छात्रों ने प्रायोगिक परीक्षाएं दीं उन्हें भी उन्हें अनुत्तीर्ण किया गया। जिसमें कॉलेज स्टाफ की लापरवाही के द्वारा छात्रों को सही समय पर टाइम टेबल उपलब्ध नहीं कराया गया जिससे कई छात्र प्रायोगिक परीक्षा देने से वंचित रह गए। प्रथम वर्ष के कई छात्र छात्राओं के अधिकांश प्रायोगिक परीक्षा में एटीकेटी लगा दी गई जिसका एनएसयूआई द्वारा कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन करके छात्रों के समर्थन में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विनय यादव, जिला महासचिव कपिल यादव, जिला सचिव अंकित सेन, हर्षित यादव, आकाश बुधौलिया, सोनू अहिरवार, अंकित कुशवाह, प्रीतम आदि शामिल रहे।
Source link