गुना में फिर पकड़ा गया सरकारी चावल VIDEO: 3320 नागरिकों को मिलने वाला 166 क्विंटल चावल जप्त; चार आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]
गुना5 घंटे पहले
166 क्विंटल चावल जप्त किया गया है।
गुना में फिर एक बाद सरकारी चावल पकड़ा गया है। रुठियाई इलाके में चार जगहों से 166 क्विंटल PDS का चावल बरामद किया है। यह राशन 3320 नागरिकों को दिया जा सकता था। इसकी कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है। पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है। पिछले हफ्ते भी दो अलग-अलग मामलों में लगभग 100 क्विंटल चावल पकड़ा गया था।
SP पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि धरनावदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रुठियाई कस्बे में वीरु उर्फ देवेन्द्र साहू, सुनील साहू निवासी श्यामनगर रुठियाई, रमेश साहू निवासी एनएफएल रोड, रामभरोसा ओझा निवासी काशीनगर रुठियाई एवं संतोष साहू निवासी बेरखेडी रुठियाई ने अपने-अपने घरों में पीडीएस के राशन का भंडारण कर उसकी कालाबाजारी की जा रही है। इस सूचना के मिलते ही पुलिस ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी शिवराम सिंह कुशवाह के साथ सभी लोगों के घरों पर दबिश दी।
दबिश ने वीरु साहू के घर से 65 कट्टों में 32.50 क्विंटल पीडीएस का चावल, सुनील साहू के घर से 95 कट्टों में 47.50 क्विंटल पीडीएस का चावल, रमेश साहू के घर से 80 कट्टों में कुल 36 क्विंटल पीडीएस का चावल, रामभरोसा ओझा के घर से 75 कट्टों में 37.50 क्विंटल पीडीएस का चावल और संतोष साहू के घर से 33 कट्टों में 16.50 क्विंटल पीडीएस का चावल का भंडारण मिला। पांचों राशन माफियाओं के घरों से कुल 348 कट्टों में 166 क्विंटल चावल मिला। इसकी कीमत लगभग 2.55 लाख रुपये बताई गई है।
पीडीएस का चावल बरामद कर राह चलते लोडिंग वाहन व ट्रेक्टर-ट्रॉली के माध्यम से रुठियाई चौकी लाया गया। पांचो आरोपियों के खिलाफ धरनावदा थाने में FIR की गई है। आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में उन पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है। पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है।
Source link