गुना में 5074 लोगों का हुआ गृह प्रवेश: विधायक गोपीलाल जाटव बोले- हमारी सरकार आदिवासियों के लिए समर्पित है

[ad_1]

गुना24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हितग्राहियों को गृह प्रवेश करते जनप्रतिनिधि। - Dainik Bhaskar

हितग्राहियों को गृह प्रवेश करते जनप्रतिनिधि।

धनतेरस के अवसर पर प्रदेश के 4 लाख 51 हजार परिवारों को नया घर मिला। जिले में 4074 नागरिकों को गृह प्रवेश कराया गया। प्रधानमंत्री गृह प्रवेशम् का मुख्य कार्यक्रम दोपहर 3 बजे प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में सतना स्थित बीटीआई मैदान में हुआ।

जिले में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गुना विकासखण्‍ड के ग्राम पंचायत हिलगना के गादेर ग्राम में हुआ। इसी प्रकार आरोन के विकास खण्‍ड के रामपुर ग्राम, विकास खण्‍ड बमोरी के ग्राम फतेहगढ, चांचौडा विकास खण्‍ड के मृगवास तथा राघौगढ में जनपद मुख्‍यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिले केई प्रत्‍येक ग्राम पंचायत में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्‍थानीय जनप्रतिनिधि, सरपंच, उपसरपंच व पंच आदि ने भाग लिया। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संबोधन टीव्‍ही के माध्‍यम से सुना गया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्‍वीकृत चयनित हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक गोपीलाल जाटव ने सभी हितग्राहियों को गृहप्रवेश एवं धनतेरस, दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गृहप्रवेश के दौरान गादेर में स्थित कार्यक्रम रखा गया। इसमें अधिकांश आदिवासी समाज निवास करते हैं। हमारी सरकार आदिवासियों को सदा स‍मर्पित है। प्रधानमंत्री एवं मुख्‍यमंत्री द्वारा गरीबी के हित में बहुत सारी योजनाएं चलायी जा रही है। ये गरीबों का हित समझते हैं। आज ऐसे हितग्राही जिनके पास रहने की जगह नही थी, उन्‍हें जिले में एवं प्रदेश में धनतेरस के उपलक्ष्‍य में आवास में प्रवेश दिया जा रहा है। इसमें हमारे जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्‍टर को धन्‍यवाद देना चाहता हूं। जिले में सभी योजनाएं बहुत अच्‍छे से संचालित हो रही हैं।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्‍यक्ष सिकरवार द्वारा अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री, हमारे मध्‍यप्रदेश में आयोजित गृह प्रवेशम् कार्यक्रम को सीधा संबोधन करेंगे। हमारी केन्‍द्र, राज्‍य सरकार विभिन्‍न मंत्रालयों, विभागों में रिक्‍त पदों की भर्ती रोजगार मेलों के माध्‍यम से कर रही है और उन्‍हें शासकीय सेवा के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। इसी तरह आज गृह प्रवेशम् योजना में हमारे जिले में हजारों की संख्‍या में हितग्राही लाभांवित हो रहे हैं, सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस अवसर पर विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के स्‍टॉल लगाकर प्रदर्शिनी लगायी गयी एवं उपस्थित हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।

मध्यप्रदेश के साढ़े चार लाख हितग्राहियों ने अपने आवास गृहों में प्रवेश किया। इसी क्रम में गुना जिले में कुल 5074 आवासों में गृह प्रवेश कराया जायेगा। हुए जिनमें जनपद पंचायत आरोन में 837 आवास, जनपद पंचायत बमोरी में 398 आवास, जनपद पंचायत चांचौडा में 1516 आवास, जनपद पंचायत गुना में 1399 आवास तथा जनपद पंचायत राघौगढ में 924 आवास इस प्रकार कुल 5074 आवासों में गृहप्रवेश कराया गया। आयोजित कार्यक्रम का संचालन आशीष टांटिया ने किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button