गुना में होगा चैरिटेबल डिस्पेंसरी का शुभारंभ: पूर्व CJI स्व आरसी लाहौटी के नाम से खुलेगी यूनिट; कई जांचें होंगी फ्री

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Guna
  • The Unit Will Be Opened In The Name Of Former CJI Late RC Lahoti; Many Tests Will Be Free

गुना42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सेन्टर में 5 मशीनें लगाई गई हैं। - Dainik Bhaskar

सेन्टर में 5 मशीनें लगाई गई हैं।

शहर में चेरिटेबल डायलिसिस सेन्टर का शुभारंभ होने जा रहा है। इसमे 5 मशीनें लगाई जाएंगी। इनमे से दो मशीनें हेपेटाइटिस के मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगी। कंचन देवी रतनलाल लाहोटी पारिमार्थिक लोक न्यास, डॉक्टर्स फोर यू आउर आशीर्वाद हॉस्पिटल के सहयोग से जस्टिस रमेशचन्द्र लाहोटी स्मृति पारिमार्थिक डायलिसिस सेन्टर का शुभारम्भ 19 नवंबर को होगा। शुभारंभ कार्यक्रम शाम 4 बजे से आशीर्वाद हॉस्पिटल में आयोजित किया जाएगा। चिंतक पंडित विजय शंकर जी मेहता इसका उद्घाटन करेंगे।

आशीर्वाद हॉस्पिटल के प्रबंध संचालक डॉ. जीके लाहोटी से मिली जानकारी के अनुसार इस सेंटर में पाँच मशीनें लगाई गयी हैं।इनमें से एक मशीन विशेष रूप से हेपेटाइटिस बी के मराजों और दूसरी मशीन हेपेटाइटिस सी के मरीजों के लिये आरक्षित रहेंगी। सेन्टर के शुभारम्भ के बाद पं० विजय शंकर मेहता का हनुमान चालीसा एवं स्वास्थ्य विषय पर उद्बोधन होगा। कंचन देवी रतनलाल लाहोटी पारिमार्थिक लोक न्यास के न्यासियों द्वारा अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से लाभान्वित होने का अनुरोध किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button