गुना में सड़क हादसे में नाबालिग की मौत: दोस्त के साथ बहन के घर जाने निकला; बाइक के सामने जानवर आने से बैलेंस बिगड़ा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Guna
- Went To The Sister’s House With A Friend; Balance Was Disturbed Due To The Animal Coming In Front Of The Bike
गुना19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक लक्की केवट। फाइल फोटो।
जिले के म्याना इलाके में एक नाबालिग की एक्सीडेंट में मौत हो गयी। वह अपने गांव से म्याना जा रहा था। बाइक के सामने कोई जानवर आ जाने से वह अनियंत्रित हो गई। बुके सड़क किनारे ईंट भट्टे में जा भिड़ी। नाबालिग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बाइक पर पीछे बैठा एक आए नाबालिग घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेरखेड़ी गांव के रहने वाले लालाराम केवट ने बताया कि उनके 4 बच्चे हैं। इनमे 3 बेटे और एक बेटी शामिल हैं। उनका 16 वर्षीय बेटा लक्की अपने एक और साथ संदीप के साथ म्याना अपनी बहन के पास जाने के लिए निकला था। इसी दौरान बरखेड़ा गांव के पास उनकी बाइक के सामने कोई जानवर आ गया। उसे बचाने के चक्कर मे गाड़ी अनियंत्रित हो गयी। बाइक सड़क किनारे बने ईंट के भट्टे में जाकर घुस गई।
सूचना मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे, तो लक्की लहूलुहान पड़ा हुआ था। उसके सिर से काफी खून बह रहा था। वहीं उसका साथी घायल पड़ा हुआ था। परिवार वाले दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने लक्की को मृत घोषित कर दिया। सिर से ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गयी। वहीं उसके साथ को इलाज के लिए भेज दिया गया। लक्की के शव का PM करने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
Source link