गुना में सड़क हादसे में दो की मौत: फील्ड विजिट पर जा रहे थे दो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव; अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

[ad_1]
गुनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मृतक विकास जैन। फाइल फोटो।
जिले के बीनागंज इलाके में हुए सड़क हादसे में दो एमआर की मौत हो गयी। दोनों स्कूटी से गुना से बीनागंज तरफ जा रहे थे। किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी बाइक काफी दूर तक फिसलती चली गयी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। एक एमआर गुना के तो दूसरे उज्जैन के रहने वाले थे। बीनागंज अस्पताल में दोनों के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
गुना के रहने वाले विकास जैन और उज्जैन के रहने वाले राजेन्द्र सिसोदिया दोनों फाइजर कंपनी के लिए काम करते थे। दोनों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे। बुधवार सुबह दोनों गुना से स्कूटी पर सवार होकर निकले। वह फील्ड विजिट के लिए बीनागंज तरफ जा रहे थे। 11 बजे के आस-पास मोइखेजरा के पास नेशनल हाइवे 46 पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।
बीनागंज चौकी प्रभारी बुन्देल सिंह ने बताया कि यह साफ नहीं हो पाया है कि वे कहा जा रहे थे। दोनों गुना तरफ से आ रहे थे। किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी है। दोनों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच की है। सूचना पर से दोनों के परिवार वाले बीनागंज पहुंचे। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

मौके पर किसी ने वाहन को टक्कर लगते नहीं देखा।
Source link